रीडर के कोरोना संक्रमित होने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में सभी केसों की सुनवाई 3 मई तक निलम्बित

  • अत्यावश्यक केस की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अनुमति से ही होगी

जोधपुर. एक न्यायाधीश के रीडर व उसके तीन परिजनों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के पश्चात राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित सभी केसों की सुनवाई तीन मई तक के लिए निलम्बित कर दी गई है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने शनिवार को एक आदेश जारी कर कहा कि जोधपुर स्थित मुख्य पीठ और जयपुर पीठ में अब केवल अत्यधिक आवश्यक मामले ही मुख्य न्यायाधीश के स्वीकृति लेने के बाद सूचीबद्ध किए जाएंगे।

जोधपुर स्थित हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में शुक्रवार को एक रीडर पॉजिटिव पाया गया था। आज उसके तीन परिजन भी पॉजिटिव मिले। रीडर के संक्रमित होने के पश्चात हाईकोर्ट के दो न्यायाधीशों व 50 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। दोनों न्यायाधीश की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से सभी ने राहत महसूस की है। कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट प्रशासन ने एहतियात के तौर पर देश भर में 3 मई तक लागू लॉक डाउन की तिथि तक सभी मामलों की सुनवाई निलम्बित कर दी है। सिर्फ अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अनुमति के पश्चात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकेगी। केस को सूचीबद्द करवाने के लिए संबंधित वकील या पक्षकार को यह बताना होगा कि उनके मामले को त्वरित सुनवाई का आधार क्या है। मुख्य न्यायाधीश इससे संतुष्ट होने के बाद मामले को सूचीबद्ध करने की अनुमति प्रदान करेंगे।

रीडर के पॉजिटिव पाए जाने के पश्चात एम्स में उनके परिजनों की जांच की गई। इनमें से मां व दो बेटे भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। जबकि उसके पिता व पत्नी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।इसके अलावा कल चिकित्सा विभाग की टीम ने सेक्टर एच में कैंप लगाकर रीडर के मकान के पड़ोस में रहने वाले लोगों की व्यापक स्तर पर जांच कर कुछ लोगों के सैंपल लिए थे। इनकी जांच रिपोर्ट आनी शेष है। रीडर के संक्रमित पाए जाने के पश्चात पाली रोड पर हाईकोर्ट के नवनर्मित पूरे भवन का सैनेटाइजेशन किया गया। इसके लिए नगर निगम ने अपनी विशेष टीमों को वहां भेजा।

 

Source- LINK